कांग्रेस में पहली बार पर्यवेक्षकों की फीडबैक पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जिसको लेकर पर्यवेक्षक प्रत्येक विधान सभा का दौरा करेंगे। जिला सोलन की पांच विधान सभा क्षेत्रों का पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार कुमार को बनाया गया है। वह दो दिनों से कांग्रेस नेताओं की नब्ज़ को टटोलने का प्रयास कर रहे है। सोलन में जिला और ब्लॉक का अध्यक्ष किसे बनाया जाए इसको लेकर कांग्रेस नेताओं से विचार मंथन कर रहे है। आज लोकनिर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से विचार विमर्श किया।
अधिक जानकारी देते हुए कांग्रेस संगठनात्मक पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि वह पाँचों विधान सभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और वहां के वरिष्ठ नेताओं विधायकों और पदाधिकारियों से बात करेंगे। प्रदेश और जिला में पदाधिकारी कौन चुना जाए इसको लेकर सभी नेताओं के विचार जानेंगे और उसका फीड बैक हाईकमान के समक्ष रखेंगे। उसके आधार पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस फीडबैक का मुख्य उदेश्य संगठन को मजबूत करना है ताकि भविष्य में किसी भी तरह से संगठन को नुक्सान न पहुंचे और सभी एकजुटता के साथ कार्य करें।