Exclusive : नशे के खिलाफ ‘सोलन पुलिस’ का आंकड़ा 100 के पार, 211 काबू…9वां नेटवर्क ध्वस्त

हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस (Solan Police) नशे के कारोबार की कमर तोड़ती नजर आ रही है। 2023 में खाकी 101 मुकद्मे दायर कर चुकी है। 211 नशा तस्कर (Drug Suppliers) सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं। बड़ी बात ये है कि पिछले चार महीनों में चिट्टा तस्करी के 9 नेटवर्क ध्वस्त किए जा चुके हैं।

पुलिस टीम के साथ आरोपी।

ताजा घटनाक्रम में भी खाकी ने पंजाब से एक सप्लायर को काबू किया था। 18 नवंबर को मालरोड स्थित एक गेस्ट हाउस से दो युवकों को काबू किया गया था। कब्जे से 7.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। ये युवक, चिट्टा बेचने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय राहुल व 35 वर्षीय विजय कुमार के तौर पर की गई थी।

विजय के खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसमें एक पोक्सो (Pocso) का मामला भी है। ये आरोपी जोणाजी के रहने वाले बिचौलिए नरेंद्र के माध्यम से पंजाब के खरड़ के रहने वाले मोहित से चिट्टा खरीदकर लाए थे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 19 नवंबर को नरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया था। जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी मोहित द्वारा एक अन्य व्यक्ति का पेटीएम व सिम कार्ड का इस्तेमाल एक साल से किया जा रहा था, ताकि पुलिस से बचा जा सका।

23 नवंबर को पुलिस ने 28 साल के मोहित लखनपाल पुत्र धर्मपाल निवासी खरड़ को चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जांच में ये भी पता चला है कि मोहित 7 साल से चिट्टा तस्करी कर रहा था। सोलन पुलिस द्वारा 2023 में 58 बड़े सप्लायर्स को काबू किया गया। बाहरी राज्यों के 72 सप्लायर्स गिरफ्तार हुए हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम व महाराष्ट्र के सप्लायर्स सलाखों के पीछे हैं। इसमें 5 नाइजीरियन भी हैं।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह का कहना है कि चिट्टा तस्करी के 9 बडे़ नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है। इससे हजारों युवाओं को चिट्टे की आपूर्ति बंद हुई है।