सोलन में ठेकों की नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की। इस दौरान समाहर्ता आबकारी एवं अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी हिमाचल प्रदेश विवेक कुमार, अविनाश चौहान और सहायता आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, जिला सिरमौर भी मौजूद रहे। यह बोली देर रात तक चली। इस नीलामी के बाद जिले में शराब बिक्री को लेकर नए अनुबंध जारी किए जाएंगे। यह नीलामी सरकार के राजस्व को मजबूत करने के साथ-साथ जिले में व्यवस्थित आबकारी व्यापार को सुचारू रूप से चलाने में सहायक सिद्ध होगी।जिला सोलन की 9 आबकारी इकाइयों की नीलामी 135 करोड़ रुपये में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह जानकारी उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, सोलन शिल्पा कपिल ने दी।उन्होंने बताया कि 147 खुदरा शराब दुकानों के लिए विभाग द्वारा नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इन आबकारी इकाइयों का आरक्षित मूल्य 132 लाख रुपये निर्धारित किया गया था।बाइट उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, सोलन शिल्पा कपिल