कल से दसवीं और जमा दो की परीक्षाएं शुरू, 17,000 विद्यार्थी  देंगे जिला में परीक्षा सोलन

जिले में दसवीं और जमा दो की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही हैं। इस वर्ष 169 परीक्षा केंद्रों पर 17,000 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा को पारदर्शी और नकलमुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।इस बार पहली बार विद्यार्थियों को ओएमआर शीट भी उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें 10 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यार्थियों को इन्हें नीले रंग के पेन से भरना होगा। यह बदलाव छात्रों को आधुनिक परीक्षा प्रणाली से परिचित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।शिक्षा उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे बिना किसी भय के परीक्षा दें, लेकिन नकल से पूरी तरह बचें।परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पांच फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की गई हैं। नौ ब्लॉकों में ये टीमें सक्रिय रहेंगी और किसी भी अनुचित गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगी। इसके अलावा, एसडीएम स्तर पर अलग से टीमों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगी और परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगी।BYTE शिक्षा उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *