पूर्व सैनिक संगठन द्वारा राजगढ़ में किया गया मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन

Ex-servicemen organization organized a reunion and felicitation ceremony in Rajgarh

पूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ द्वारा आज राजगढ़ में पूर्व सैनिको के लिए मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में जिला सिरमौर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष व सेवानिवृत जनरल अतुल कौशिक मुख्य अतिथि रहे व उनके साथ सेवानिवृत कर्नल महेश विशिष्ठ अतिथि रहे अतुल कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि एक सैनिक का कार्य सरहदों पर ही लड़ना नही है बल्कि देश के अंदर प्रचलित सामजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज उठाना भी है उन्होंने कहा कि इसी विषय को लेकर शनिवार को हरिपुरधार से नाहन तक जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा जो लगभग दो ढाई दिन में पूरी होगी रैली के दौरान महिलाओ के प्रति हो रहे अत्याचार व शोषण के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जायेगा उन्होंने कहा कि हमारे देश प्रगति की राह पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है । और हमारे निर्माण भी हो रहा है लेकिन हमे संतुलन बनाना होगा हमे याद रखना होगा कि हमारा अस्तित्व धरती मां के कारण है और धरती मां का शोषण भी न हो । उन्होंने पूर्व सैनिको से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और अवैध रूप से काटे जा रहे पेड़ो के कटान तथा अवैध खनन का विरोध करने की अपील की और ऐसे मामलों में वन विभाग का पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया | जनरल अतुल कौशिक ने पूर्व सैनिको व समाज के सभी वर्गो से अंगदान करने तथा देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को सम्मान देने की अपील की और साथ ही समाज में बढते विभाजन को रोकने के लिए कार्य करने का आह्वान भी किया । उन्होंने राजगढ़ में पूर्व सैनिक संगठन के निर्माणाधीन भवन में हो रही प्रगति के लिए पूर्व सैनिको को बधाई दी और सैनिको के लिए स्थाई रूप से केंटिन की सुविधा प्रदान करवाने के लिए प्रयास करने की बात कही विशिष्ठ अतिथि .सी .एम. ओ .आई जी एम. सी .शिमला व सेवानिवृत कर्नल महेश ने भी स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाए प्रदान करने और निरंतर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाने की बात कही । उन्होंने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य की निरंतर जांच करवाने और किसी भी चीज को न छुपाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिको को मेडिकल कवर प्रदान कराने के लिए भी पूरा प्रयास किया जायेगा | इस अवसर पर .एस .डी .एम. राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने राजगढ़ में पूर्व सैनिको द्वारा किये जाने वाले कार्यो की सराहना की और कहा कि क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यो में पूर्व सैनिक एक आवाज पर खड़े हो जाते है । समारोह में पूर्व यौद्धाओं सुंदर सिंह , दिलीप सिंह , हीरा सिंह , किशन तोमर , रूपा चौहान माता केप्टन रन सिंह , सुनीता देवी व समाज में योगदान करने वाले क्षेत्र के नागरिको में रीना ठाकुर प्रधान हाब्बन पंचायत , अरुण विशिष्ठ प्रधान कोठिया जाज्जर पंचायत , अरुण पुरोहित , इंद्र सिंह पुंडीर , कपिल ठाकुर संचालक हरी ओम गौशाला को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर 10 मीटर राईफल प्रतियोगिता और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया ।