सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बीणा के पंचायत प्रधान पर पूर्व सैनिक ने लगाए विकास कार्यों में धांधली के आरोप,

Ex-serviceman accuses Panchayat head of Gram Panchayat Bina of Sundernagar of rigging in development works.

 

जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बीणा के प्रधान पर पंचायत के ही पूर्व सैनिक टेकचंद निवासी धंधरासी ने विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में टेकचंद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपायुक्त सहित बीडीओ सुंदरनगर को शिकायत सौंपी है। इसके उपरांत जिला विकास अधिकारी ने बीडीओ सुंदरनगर को जांच के आदेश देकर रिपोर्ट तलब की है। शिकायतकर्ता टेकचंद ने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रधान कर्म सिंह ने विकास कार्यों में धांधली करते हुए भूमि सुधार के कार्य में जिन लोगों के नाम बताए गए हैं उन लोगों ने वहां कार्य किया ही नहीं है। जबकि जिनकी भूमि में यह कार्य दर्शाया गया है धरातल में उनकी भूमि पर कोई काम हुआ ही नहीं है। इसके अलावा एक ही परिवार के दो से तीन सदस्यों के नाम पर कार्यों की स्वीकृति हुई है जिनके नाम पर भूमि तक नहीं है जबकि यह नियमों के विपरीत है। इसके अलावा एक ही कार्य पर तीन तीन लाख रुपए की राशि दो बार खर्च किया जाना दर्शाया गया है। एक ही कार्य पर दो बार राशि खर्च किए जाने में धांधली की गई है। केटल शेड व गाय शेड की राशि वितरण में भी घोटाले के आरोप टेकचंद ने पंचायत प्रधान पर लगाए हैं। इसके अलावा धंधराशी में एक रोड का निर्माण कार्य महज कागजों में दिखाया गया है जबकि धरातल पर कोई कार्य ही नहीं हुआ है। पंचायत प्रधान पर फ्लैश फ्लड की एक-एक लाख रुपए की राशि अपने रिश्तेदारों को देने के आरोप है जिनके तहत धरातल पर कोई कार्य नहीं हुए हैं। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उन्होंने इसको लेकर प्रधान से भी बात करनी चाही लेकिन उन्हें धमकाया गया। उन्होंने इन सारे मामलों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।