सोलन में एक्स पैरा मिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, सरकार से कल्याण बोर्ड बनाने की मांग

सोलन। एक्स सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, वेलफेयर एंड को-ऑर्डिनेशन सोसाइटी जिला सोलन ने जिला में जल्द से जल्द कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की है, जिससे पूर्व अर्धसैनिक बलों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। यह मांग वीरवार को धर्मपुर स्थित आर्य समाज हॉल में आयोजित त्रैमासिक बैठक में प्रमुखता से उठाई गई।

बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिदत्त ने की, जिसमें 23 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई देकर की गई।

इस दौरान निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री को उपायुक्त सोलन के माध्यम से ज्ञापन भेजकर आश्वस्त किया जाएगा कि आवश्यकता पड़ने पर जिला सोलन के पूर्व अर्धसैनिक बल राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इसके अलावा, किसी पूर्व सैनिक की असमर्थता या मृत्यु पर उसके परिवार को ₹5,000 की आर्थिक सहायता देने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में इस बात पर भी चिंता जताई गई कि सरकार द्वारा अब तक पूर्व अर्धसैनिक बलों के कल्याण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। एसोसिएशन ने मांग की कि सीएपीएफ और अग्निशमन सेवा के शहीदों को सेना के शहीदों जैसी सभी सरकारी सुविधाएं दी जाएं।

बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर आरएस वर्मा, ओम प्रकाश, गीता राम, प्रेम वर्मा, लीला दत्त, मदन गोपाल वर्मा, हुकम सिंह, अमर सिंह, अशोक कुमारकर्म दास समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *