सोलन के लोगों के हर सुख दुख में काम आने वाला शख्स पंजाबी खान उर्फ खुर्शीद अहमद जिसे सोलन का बच्चा-बच्चा जानता है, इस वक्त उनकी धर्मपत्नी अनीता कुमारी का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है । आपको बता दें पंजाबी खान सोलन वासियों के हर सुख दुख में अपनी भागीदारी देते हैं और हर धार्मिक कार्य में अपनी भागीदारी देते हैं। उन्हें इस वक्त आपकी दुआओं की सख्त आवश्यकता है. आप ईश्वर से उनकी धर्मपत्नी के स्वास्थ्य के लिए दुआ कर सकते हैं, और दिए गए गूगल पे नंबर पर आप उनका आर्थिक रूप से भी सहयोग कर सकते हैं। पंजाबी खान की आर्थिक स्थिति इस वक्त कमजोर है , और अस्पताल में भी इस वक्त पंजाबी खान अपनी धर्मपत्नी का अकेले ध्यान रख रहे हैं। और यदि कोई व्यक्ति वहां जाकर उनका सहयोग करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। पंजाबी खान सोलन के समाज सेवी मुकेश गुप्ता और मनोज गुप्ता को फोन कर उनकी पत्नी के लिए शूलिनी माता मंदिर में अरदास करने के लिए इच्छा जाहिर की थी, इसके बाद उन्होंने माता के दरबार में शीश नवा कर माता से उनकी सलामती की कामना की। और लोगों से आर्थिक सहायता की भी अपील की।
Gpay number 9882018848 khursheed ahamd wani ( Panjabi khan)