
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक गेस्ट ये बता रही हैं कि उन्होंने एक ऐसी प्रोफेशनल से बात की जो लोगों को साड़ी पहनाने के लाखों रुपये चार्ज करती हैं.
Instagram
ये वीडियो एक पॉडकास्ट शो का था, जिसे ऋषभ अग्रवाल होस्ट करते हैं. इस शो का नाम है The Specific Ask. शो के एक एपिसोड में अग्रवाल को उनकी एक करियर काउंसलर कंचन नंदा रलहान बताती है कि उन्होंने इंटरनेट पर एक महिला को शआनदार तरीके से साड़ी बांधते हुए देखा और वो उनकी फैन हो गईं.
कंचन अपने बेटे की शादी के लिए साड़ी ड्रेपर ढूंढ रही थीं और तभी उन्हें ये वीडियो दिखी. उन्होंने उस प्रोफशनल से बात की और उनके काम की तारीफ की. लेकिन, कंचन को झटका तब लगा जब उन्हें पता चला कि उन्हें इस महिला की सर्विसेज़ लेने के लिए लाखओं खर्च करने पड़ेंगे.
कंचन को लगा कि वो अपने बेटे की दोस्त और परिवार के बाकी लोगों को इम्प्रेस करेंगे. लेकिन जब उन्हें मालूम हुआ कि वो एक साड़ी बांधने के 1 लाख रुपये लेती हैं तो उन्होंने वहीं उन्हें नमस्ते कह दिया.
इस ड्रेपिस्ट की नॉर्मल फीस 10 मिनट के सेशन के लिए करीबन 1.10 लाख रुपये है. उनह्ोंने कंचन को ये भी बताया कि उनका शेड्यूल कितना बिज़ी रहता है.
इस पॉडकास्ट में जिस प्रोफेशनल साड़ी ड्रेपर की बात की जा रही है उनका नाम है डॉली जैन. डॉली के पास करीबन 325 तरीके से साड़ी बांधने का हुनर है. वो सेलेब्स की फेवरेट भी हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां डॉली की फीस को लेकर कई लोगों ने ऐतराज़ जताया, वहीं कइयों को लगा कि वो इतने पैसे कई साल की मेहनत और स्किल के ले रही हैं. लेकिन, एक बात पर सभी ने हांमी भरी, वो थी डॉली का साड़ी पहनाने का शआनदार अंदाज़.
कई लोगों ने उनकी निंदा कर रहे लोगों से ये भी कहा कि डॉली ने कई साल मेहनत कर ये सीखा है. इसलिए उन्हें क्रिटिसाइज़ करना सही नहीं.








screenshot
हॉलीवुड से भी हैं डॉली के क्लाइंट्स
डॉली के क्लाइंट्स सिर्फ़ बॉलीवुड सेलेब्स नहीं, बल्कि हॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम भी हैं. जैसे – जीजी हदीद जो हाल ही में NMACC इवेंट के लिए भारत आई थी. इसके अलावा, देश के सबसे अमीर परिवार से भी उन्हें बुलावा आता है. वो अब तक श्लोका मेहता अंबानी, राधिका मर्चेन्ट, ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी को साड़ी पहना चुकी हैं.
डॉली की शुरुआत बेहद सिंपल थी. उन्हें बचपन से साड़ी पहनना अच्छा लगता था और अब उनके नाम सबसे ज़्यादा साड़ी पहनाने का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है