विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू में बना एस्केलेटर शुरू होने के दो दिनों बाद फिर ठप्प हो गया है। वीरवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आठ करोड़ की लागत से बने एस्केलेटर का शुभारंभ किया था। शुभारंभ के समय भी एस्केलेटर हांफ गया था लेकिन दो दिनों बाद रविवार को भी एस्केलेटर बंद हो गया है। आज मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली लेकिन एस्केलेटर बंद होने की वजह से पैदल ही मंदिर तक जाना पड़ा। वन्ही कंपनी के मौजूद कर्मचारी ने बताया कि पिछले कल तक एस्केलेटर चला है लेकिन आज मेंटेनेंस और क्वालिटी चैक के चलते इसे बंद रखा गया है।
वन्ही इस बारे में नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें सूचित किया था कि मेंटेनेंस के चलते व वीकली ट्रायल के चलते आज एस्केलेटर को बंद रखा जाएगा। कल से दोबारा एस्केलेटर चल पड़ेगा।
बता दे कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने एस्केलेटर पर लगभग साढ़े आठ करोड़ की लागत आई है। बाबा बालक नाथ मंदिर से दो चरणों में बना यह एस्केलेटर कुल 46.46 मीटर लंबा है और अंतिम छोर हनुमान जी की प्रतिमा के पास पहुंचता है।