बिजली की सब्सिडी खत्म करना सरकार का एक अच्छा कदम

Ending electricity subsidy is a good step by the government

बिजली की सब्सिडी प्रदेश सरकार ने वीआईपी लोगों के लिए खत्म कर दिया इस फैसले का सोलन के व्यापारियों ने दिल खोलकर स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया फैसला प्रदेश के हित में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के खजाने पहले ही खाली हैं ऊपर से जो यह सब्सिडी दी जा रही थी। इसका असर भी प्रदेश के विकास के कार्यों पर पढ़ रहा होगा। लेकिन प्रदेश सरकार ने अब जो यह फैसला लिया है। इसकी वजह से जो पैसा सब्सिडी पर यूं ही व्यर्थ जा रहा था वह विकास कार्यों पर खर्च हो पाएगा।

सोलन के व्यापारियों सुशील शर्मा , विजय दुग्गल ,हरजीत सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जो भी पात्र या गरीब व्यक्ति है उस तक सब्सिडी अवश्य पहुंचनी चाहिए । लेकिन कौन व्यक्ति करदाता है इसको खोज निकालना भी बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि सरकारों द्वारा चलाए गए फ्री के कार्यक्रम सभी बंद होने चाहिए क्योंकि प्रदेशवासियों को फ्री के कार्य नहीं बल्कि विकास के कार्य चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सांसद विधायकों और मंत्रियों के साथ-सा द कर दाताओं की सब्सिडी खत्म की है यह उनकी बहुत अच्छी पहल है लेकिन राजनीतिक दलों को घोषणा करने से पहले सोच विचार कर घोषणा करनी चाहिए क्योंकि चुनावों के समय में मतदाताओं को रिझाने के लिए वह इस तरह की घोषणाएं करते हैं और वोट बटोर कर यू टर्न ले लेते हैं।