धनतेरस पर रोजगार मेले के माध्यम से देश भर में 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात

Employment gift to 51 thousand youth across the country through employment fair on Dhanteras

धनतेरस पर रोजगार मेले के माध्यम से देश भर में 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात, शिमला में 359 युवाओं को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बांटे नियुक्ति पत्र, युवाओं से समाज और जनसेवा के लिए कार्य करने की अपील, युवाओं ने पीएम मोदी का जताया आभार।

केंद्र सरकार ने धनतरेस पर देश के 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात दी है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत अलग अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में चयनित 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और युवाओं को संबोधित किया।देशभर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में भी रोजगार मेले के तहत 359 युवाओं को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियुक्त हुए साथियों का दायित्व अब जनसेवा है।आज दिए जा रहे नियुक्ति पत्र केंद्र सरकार की युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को समझना चाहिए कि समाज और जनसेवा ही मनुष्य की असली दायित्व है और नवनियुक्त युवाओं को जनकल्याण से खुद को जोड़ना चाहिए।