पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष के उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय हमीरपुर में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के पदों के लिए साक्षात्कार 17 जनवरी से शुरू किए जा रहे हैं, जो 21 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के विभिन्न विभागों में 1630 पद भरे जाने है जिसके लिए साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के पूर्व सैनिकों, विकलांग पूर्व सैनिकों तथा युद्ध में शहीद हुए सैनिकों विधवाओं और उनके आश्रितों तय तिथि के अनुसार इन साक्षात्कारों में भाग ले सकते हैं।