स्मार्ट मीटरिंग बिजली बोर्ड़ व पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन नू बनाई रणनीति

Electricity Board Employees Union made a new strategy regarding smart metering and restoration of old pension.

स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज स्मार्ट मीटरिंग बिजली बोर्ड़ की लगातार बिगड़ती हुई वित्तीय स्थिति कर्मचारियों की घटती संख्या व पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर वीरवार को मंडी में कंवेंशन का आयोजन किया जिसमें सैंकड़ों कर्मचारियों, पेंशनर्ज व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष केड़ी शर्मा, बोर्ड पेंशन फोरम के अध्यक्ष ईएएस गुप्ता व महासचिव चंद्र सिंह मंडयाल, पावर इंजीनियर एसोसिएशन से अरुण कुमार तथा पूर्व में रहे अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा तथा पंचायत व महिला मंडल के प्रतिनिधियों उपस्थित रहे।
यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने प्रदेश सरकार व प्रदेश की जनता से बिजली बोर्ड़, जो प्रदेश का बहुत बड़ा सर्विस सेक्टर है को बचाने के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड वर्तमान में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को 2300 करोड़ रुपये की सबसिडी दे रही है और प्रदेश सरकार उसके रोलबैक करने असमर्थ है। ऐसे में बोर्ड़ के अस्तित्व पर बहुत बडा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।