पुरला: खडीन कृषि सेवा सहकारी समिति, पुरला में आज निर्धारित प्रक्रिया के तहत शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव संपन्न हुए। यह सहकारी समिति प्रत्येक पाँच वर्षों के बाद पुनर्गठित की जाती है, जिसके अंतर्गत समिति के विभिन्न पदों पर चुनाव कराए जाते हैं।
प्रशासनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए समिति को कुल सात वार्डों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक वार्ड से एक-एक प्रतिनिधि का चुनाव किया गया। निर्वाचित सातों प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समिति के प्रधान, उपप्रधान एवं कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई।
प्रधान पद के लिए पिंकू शर्मा और अरविंदर सिंह के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। मतदान के बाद पिंकू शर्मा को 4 मत प्राप्त हुए, जिसके आधार पर उन्हें प्रधान पद पर विजयी घोषित किया गया। उनकी जीत की घोषणा होते ही क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया।
समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने पिंकू शर्मा को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में खडीन कृषि सेवा सहकारी समिति किसानों के हितों की रक्षा, कृषि विकास और सहकारी गतिविधियों को नई दिशा देगी।
नव-निर्वाचित प्रधान पिंकू शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी को साथ लेकर पारदर्शिता, ईमानदारी और समर्पण के साथ समिति के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे तथा किसानों और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।