सोलन के खुशरू मेडिकेयर में इस बार ईद का त्योहार एक अलग अंदाज में मनाया गया। संस्थान के सीईओ सैयद मोहमद आतिफ आलम ने खुद अपने स्टाफ को सेवइयां खिलाई और अपने हाथों से भोजन परोसकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार सिर्फ खुशियां बांटने के लिए होते हैं और जब सभी मिलकर इन्हें मनाते हैं, तो इसका आनंद दोगुना हो जाता है।खुशरू मेडिकेयर में हर त्योहार धूमधाम से मनाने की परंपरा है। संस्थान का नाम आतिफ आलम ने अपनी मां खुशरू मुश्ताख के नाम पर रखा है, और इसके माध्यम से वे प्रदेशभर के युवाओं को रोजगार के अवसर दे रहे हैं। खुशरू मेडिकेयर का यह कदम सामाजिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश करता है, जिससे अन्य संस्थानों को भी प्रेरणा मिलेगी।
सैयद मोहमद आतिफ आलम और उनकी मां खुशरू मुश्ताख ने बताया कि संस्थान में हर धर्म के त्योहार मनाए जाते हैं। कुछ दिन पहले होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया था, और अब ईद के लिए विशेष पकवान तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोग करीब आते हैं और समाज में प्रेम व सौहार्द बढ़ता है।