राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला सोलन में अध्यापक दिवस के उपलक्ष पर हुआ शिक्षा संवाद का आयोजन

राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला सोलन में आज अध्यापक दिवस के उपलक्ष पर शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया सरकार के  दिशा निर्देश अनुसार पूरे वर्ष में तीन बार शिक्षा संवाद का आयोजन प्रत्येक स्कूल में किया जाता है उसी उपलक्ष पर राजकीय केंद्र पाठशाला में भी शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे  बातचीत के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने बताया कि आज विद्यालय में अध्यापक दिवस के उपलक्ष पर ही शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया था उनका कहना है  कि अध्यापक के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता का भी बच्चों को सहयोग मिलना चाहिए तभी वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे उनका कहना है कि आजकल माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेज कर बेफिक्र होकर बैठ जाते है जिसके चलते बच्चे गलत रास्ते पर निकल जाते हैं अध्यापक के साथ-साथ माता-पिता को भी अपने बच्चो को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देना चाहिए और बच्चों को पढ़ना सिर्फ अध्यापक का ही कार्य नहीं है माता-पिता को भी उनका पूर्ण सहयोग करना चाहिए।