शिक्षा बोर्ड ने दी सुविधा, अब 24 घंटे में डुप्लिकेट सर्टिफिकेट

Education Board provided facility, now duplicate certificate in 24 hours

अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से महज़ 24 घंटे में ही तत्काल सुविधा से डुप्लिकेट सर्टिफिकेट हासिल कर पाएंगे, इस सुविधा के शुरू होने से प्रदेश भर के उम्मीदवारों को दसवीं और जमा दो के प्रमाणपत्र गुम हो जाने समेत अन्य किसी कारणवश खो जाने, दीमक लगने व खराब होने पर अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा, शिक्षा बोर्ड की ओर से तत्काल सुविधा योजना से एक दिन में ही उम्मीदवार सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे साथ ही डुप्लिकेट सर्टिफिकेट लेने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से दसवीं व जमा दो के प्रमाणपत्रों के गुम होने सहित अन्य किसी भी कारण से लोगों को आ रही परेशानियों का अब ऑनलाइन ही समाधान मिल जाएगा, शिक्षा बोर्ड से उम्मीदवार प्रदेश सहित कहीं से भी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन ही डुप्लिकेट सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें सामान्य रूप पहले करीब एक से दो सप्ताह तक 1200 रुपए शुल्क सहित डुप्लिकेट सर्टिफिकेट उम्मीदवारों को प्रदान किए जा रहे थे मगर अब किसी भी शख़्स को तुंरत दसवीं व जमा दो के प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ती है, तो उसके लिए तत्काल सेवा भी प्रारंभ की गई है। उम्मीदवार को ऑनलाइन अप्लाई करने के 24 घंटे के भीतर ही डुप्लिकेट सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जा रहा है। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आवेदनकर्ता शिक्षा बोर्ड कायार्लय में पहुंचकर कार्यदिवस में ही प्रमाणपत्र लेकर लौट सकता है, जबकि पहले उसे यही काम करने के लिए कई कई दिन लग जाते थे और वो आर्थिक, मानसिक और शारीरिक तीनों रूप से परेशान होना पड़ता था, इसके लिए शिक्षा बोर्ड की ओर से अब 1800 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रमाणपत्र के गुम होने की सूरत में उम्मीदवार को किसी भी स्कूल से अटेस्टेड आवेदन प्रपत्र, एफआईआर और डैमेज होने की सूरत में एफेडेविट बनाना होगा। इसकी पुष्टी शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ विशाल शर्मा ने की है.