हिमकेयर व आयुष्मान योजना के माध्यम से होने वाले उपचार में कथित तौर पर लगे घोटाले के आरोपो की जांच ED कर रही

ED is investigating allegations of alleged scam in treatment through Himcare and Ayushman scheme.

प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं बालाजी अस्पताल के मालिक डॉ राजेश शर्मा तथा प्रदेश कांग्रेस सरकार में कैबिनेट रैंक व नगरोटा बंगवा के विधायक आरएस वाली के घर पर ED की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि अभी तक आरएस वाली अपने घर पर मौजूद नहीं है। ED की टीम फोर्टी अस्पताल के MD डॉ प्रदीप मक्कड़ से पूछताछ कर रही है। भाई बालाजी अस्पताल में कुछ दस्तावेजों को लेकर ED डॉ राजेश शर्मा से पूछताछ कर रही है।

दूसरी ऑफ ऊना के साथ लगते नंगल पंजाब के जवाहर मार्केट में किरन नामक महिला के घर ईडी की छापे मारी से हडक़ंप सा मचा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार जिस घर में ईडी का छापा पड़ा है वह किरन नामक महिला पड़ोसी राज्य हिमाचल के जिला ऊना के बांके बिहारी अस्पताल की पहले कर्मचारी हुआ करते थी और उस अस्पताल मैनेजमेंट पर हिमकेयर व आयुष्मान योजना के माध्यम से होने वाले उपचार में कथित तौर पर लगे घोटाले के आरोपो की जांच ईडी कर रही है।शिमला से आई ईडी की टीम ने अस्पताल के संचालक के घर व उसके स्टाफ के यहां भी छापेमारी कर रही है।