ई-वाहन आय के बेहतर स्रोत और पर्यावरण के लिए संजीवनी हो रहे सिद्ध

सोलन में ई ऑटो यात्रियों के लिए सस्ते एवं सुरक्षित विकल्प

प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रूप से परिवहन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास फलीभूत हो रहे हैं। इस दिशा में जहां प्रदेश सरकार की लगभग 680 करोड़ रुपए की महत्वकांक्षी राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना बेरोज़गार युवाओं के लिए रोशनी की नई किरण बनी है वहीं ई-वाहन पर्यावरण के लिए संजीवनी का कार्य कर रहे हैं।
राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से मज़बूत बनाना है। हिमाचल को देश का पहला हरित ऊर्जा राज्य बनाने में भी यह योजना निर्णायक सिद्ध होगी।
योजना के तहत युवाओं को ई-बस, इलेक्ट्रिकल टैक्सी इत्यादि की खरीद के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। वर्ष 2024-25 में प्रदेश सरकार ने ई-टैक्सी के लिए 10 हजार परमिट जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अतिरिक्त राज्य में ई-वाहन चालकों की सुविधा के लिए ई-चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जा रहे हैं।
सोलन ज़िला पर्यटन के साथ-साथ कृषि एवं बागवानी क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यातायात की दृष्टि से सोलन ज़िला एक केन्द्र बिन्दु का कार्य करता है। सोलन की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा यहां से गुज़रने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों एवं अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि सोलन ज़िला से होकर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र को जाने वाले यात्री को अपने इलेक्ट्रिक वाहन के लिए समुचित चार्जिंग की व्यवस्था प्राप्त हो ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामाना न करना पड़े।
प्रदेश सरकार ने सभी विश्राम गृहों, परिधि गृहों, जल शक्ति तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यालयों, प्रदेश विद्युत बोर्ड के कार्यालयों सहित सभी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालयों और बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण कार्यालय में ई चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है।
ज़िला में ई ऑटो को प्रोत्साहित करने के लिए भी अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। ज़िला के कण्डाघाट उपमण्डल में वर्तमान में 10 से अधिक ई ऑटो यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सस्ती परिवहन सुविधा प्रदान कर रहे हैं। कण्डाघाट में ई ऑटो का संचालन कर रहे पुनीत शर्मा, आर्यन, वेद प्रकाश, नरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, हरीश, महेन्द्र, नारायण सिंह, अनुज, अजय और युगल ने अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की हरित हिमाचल की परिकल्पना उनके लिए वरदान सिद्ध हुई है। ई ऑटो जहां उनकी रोजी-रोटी का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है वहीं लोगों को सस्ती परिवहन सुविधा भी प्रदान कर रहा है।
इन सभी ई ऑटो चालाकों ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में सोलन ज़िला में बड़ी संख्या में ई ऑटो का परिचालन होगा।
ई ऑटो की खरीद के लिए ज़िला उद्योग केन्द्र द्वारा 50 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा रहा है।
ई ऑटो यात्रियों को न केवल सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था प्रदान कर रहा है अपितु ऑटो चालाकों के परिवारों के लिए आय का विश्वसनीय स्त्रोत भी बना है।
प्रदेश सरकार ई वाहनों के परिचालन के माध्यम से स्वच्छ, सुरक्षित एवं मनभावन हिमाचल की दिशा में निरंतर अग्रसर है और इस दिशा में सोलन ज़िला पूरे प्रदेश को राह दिखाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *