सोलन मे एक बार फिर से सामाजिक कार्यों मे अग्रणी रहने वाली सामाजिक संस्था वैश्य समाज द्वारा गौशालाओं के लिए गौ ग्रास इकट्ठा करने के लिए शहर में ई रिक्शा चलाई जा रही है। गौशाला चलाने के लिए सभी का सहयोग बेहद आवश्यक होता है। गौ की सेवा करना हिन्दुओं का पहला कर्तव्य है इस लिए सभी शहर वासी पिछले काफी वर्षों से मिल कर संस्था का सहयोग कर रहे है। यहाँ तक की वैश्य समाज के सदस्य सप्ताह में एक दिन जा कर गायों की सेवा भी करते है।
वैश्य समाज संस्था के अध्यक्ष रमेश चंद बंसल ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कई वर्षों से शहर से गौ ग्रास एकत्र कर उसे गौ शाळा पहुंचा रही थी। लेकिन बीच में कोविड आने के कारण यह ई रिक्शा की सेवा बंद कर दी गई थी। लेकिन अब यह सेवा पहले की तरह सभी वार्डों में जा कर चक्कर लगाएगी और गौ ग्रास एकत्र करेगी। उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया है कि वह गौ ग्रास में वहीँ चीज़ दें जिसे गाय खा सके। खराब खाद्य पदार्थ बिलकुल भी न डालें।