सोलन-राजगढ़ रोड पर स्थित प्रसिद्ध साईं मंदिर के समीप एक छोटी सी पुलिया का निर्माण कार्य महीनों से अधूरा पड़ा है, लेकिन इसे पूरा करने की सुध न तो प्रशासन ने ली और न ही लोक निर्माण विभाग ने। इस अधूरे कार्य के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं, जिससे आम लोगों के लिए यहां से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं। हालात ऐसे हो गए हैं कि वाहन चालक भी जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल के निर्माण कार्य के चलते 24 घंटे धूल का गुबार उठता रहता है, जिससे आसपास की दुकानों का लाखों का सामान खराब हो चुका है। दुकानदारों की मानें तो न सिर्फ उनका व्यापार प्रभावित हुआ है, बल्कि धूल-मिट्टी के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिससे कई लोग बीमार पड़ने लगे हैं।आसपास रहने वाले व्यापारी तरसेम कुमार ,सुरेश शर्मा संजीव वर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर वे कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। स्थानीय निवासी कहते हैं कि ऐसा प्रतीत होता है मानो विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि विभाग के पास फंड है या नहीं, हमें सिर्फ सुरक्षा चाहिए। अभी तक तो छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अगर कोई बड़ा हादसा हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा गौरतलब है कि पुलिया के पास ही एक स्कूल और प्रसिद्ध साईं मंदिर स्थित है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। सड़क की बदहाल स्थिति के कारण यहां भीड़भाड़ बनी रहती है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।बाइट तरसेम कुमार ,सुरेश शर्मा संजीव वर्मा