18 जुलाई को मनाली में हुई बैठक के अन्दर मकरध्वज शर्मा द्वारा मनाली हिमाचल पेज पर हिमाचल प्रदेश समस्त राज्य सन्गठन साँझी कमेटी के सदस्य व समस्त हिमाचल ड्राइवर मालिक सन्गठन के अध्यक्ष/प्रधान श्री राम रतन शर्मा जी के ऊपर एक विवादित टिपण्णी के बारे आज सयुंक्त राज्य कमेटी सबसे पहले तो सरकार से निवेदन करती है कि ऐसे भड़काऊ बयान जारी करने वाले पर प्रशाशनिक कार्यवाही अमल में लाए हमनें इनके बैठक करने से पहले कई बार इन लोगों को चेताया था कि इस प्रकार का कोई काम न करे जिससे कोई विवाद खड़ा हो। आज पूरे हिमाचल में जो बाहरी राज्यों के साथ जो मतभेद रहे और हिमाचल का नाम बाहरी राज्यों में खराब किया गया है उसमें इन मनाली व लोगों का पूरा पूरा हाथ रहा है पंजाब हरियाणा वाला विबाद तो हमसब ने सरकार का सहयोग लेकर सुलझा लिया लेकिन अभी लेह के साथ चला विबाद सुलझाना वाकी है जिसके लिए भी हम प्रयासरत है।रामरतन शर्मा जी के ऊपर टिपण्णी करने वाले लोगों से हम जानना चाहते हैं कि जब राज्य के टैक्सी ऑपरेटरों को बाहरी राज्यों में मारा पीटा जा रहा था तो ये लोग कहाँ थे, क्या वो लोग टैक्सी चालक मालीकों के हित के हैं यदि हैं तो जब जिला मण्डी में सभी राज्य कमेटीयों और ऑपरेटरों की बैठक रखी थी और सभी को फोनिकाली / रजिस्टर्ड पोस्ट के साथ आमन्त्रण दिये गये तो ये लोग बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए। और अब विवादित बयान जारी कर भड़काने का काम कर रहे हैं। जिला मण्डी टैक्सी एकता सन्गठन आज फिर से इन लोगों से आग्रह करता है कि इस प्रकार का कोई काम न करें जिससे मतभेद पैदा हो, नहीं तो हम अपने ऑपरेटरों के हित और रक्षा के लिए कानूनन की सहायता लेने पर मजबूर होंगे। हम मकरध्वज, राजेन्द्र व कुल्लू जिला के पदाधिकारियों से जानना चाहते हैं कि जो समस्त हिमाचल प्रधानों की बात करते हैं इन लोगों ने जिला मण्डी को तो बैठक का कोई न्योता नहीं दिया क्या कारण रहा लेकिन जिला मण्डी के द्वारा आयोजित बैठक के लिए जिला ने फ़ोन कॉल व रेजिस्ट्रेड पत्र के माध्यम से इन लोगों को बुलावा दिया था। लेकिन इन लोगों ने दूरियाँ बनाये रखी।।