आईपीएल  मैच के दौरान धर्मशाला में चलाया गया फेमस गायक अरुण जस्टा का पारंपरिक गीत 

धर्मशाला में पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच  का  दर्शकों ने खूब लुत्फ़ उठाया। इस  क्रिकेट  मैच की एक और खासियत रही इस बार मैच के दौरान उन्हें हिमाचली गीत भी सुनाए जा रहे है।  हिमाचल की समृद्ध संस्कृति और पारंपरिक  गीतों पर  देश और विदेश के दर्शक  झूम भी रहे है।  आप को बता दें कि इस मैच के दौरान हिमाचली फेमस सिंगर अरुण जस्टा के पारम्परिक गीतों को मैच के दौरान दर्शकों को सुनाया गया।  बेशक उन्हें  इस गीत के बोल समझ नहीं आ रहे थे लेकिन वह उसका आनंद ज़रूर उठाते नज़र आए।  गायक अरुण जस्टा ने उनका गीत अंतराष्ट्रीय स्तर पर चलाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद भी किया।
अधिक जानकारी देते हुए गायक अरुण जस्टा ने कहा कि उनका गीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईपीएल मैच  के दौरान  चलाया गया। जिसको लेकर वह बेहद खुश है और उनके लिए बेहद फक्र की बात है।  उन्होंने कहा कि वह आयोजकों का धन्यवाद करते है कि उन्होंने हिमाचली फोक गीत को अपने मैच के दौरान स्थान दिया।  उन्होंने कहा कि इस वजह से उनका हौसला और दोगुना हो गया है और वह चाहते है कि इसी तरह से हिमाचली लोक गायकों और गीतों को स्थान मिले।  उन्होंने कहा कि यह सभी हिमाचल वासियों के लिए भी गर्व की बात है कि हिमाचल के गीतों को भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने लग गई है।