नाके के दौरान मंडी भराड़ी के पास पुलिस टीम ने एक गाड़ी से 14.45ग्राम पकड़ा चिट्टा 

During the checkpoint, the police team caught 14.45 grams of Chitta from a vehicle near Mandi Bharari.

जिला बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के दौरान  मंडी भराड़ी के पास थाना सदर क्षेत्र की टीम ने नाकाबंदी की थी।  इसी के दौरान एक कार चंडीगढ़ से बिलासपुर की तरफ आ रही थी। जब पुलिस ने इस गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो कार चालक पुलिस को देखकर घबरा गया । जब पुलिस ने कार की चैकिंग की तो कार में पॉलिथीन का एक लिफाफा टीम को बरामद हुआ ।जब लिफाफे को खोला गया तो 14.45ग्राम चिटटा पाया गया।

आरोपियों की पहचान कुलदीप पुत्र अमर देव तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई , दूसरे आरोपी मेहर चंद पुत्र काशीराम तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है ।दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है । डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ़ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है ओर नशे का कारोबार करने वालों को पकड़ा जा रहा है। देर रात को भी नाके के दौरान एक गाड़ी से 14.45ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता मिली है।