पांजा सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर पांच में विकास कार्यों को गति देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन धन की कमी के चलते ये कार्य अपेक्षित तेजी से नहीं हो पा रहे हैं। इस संबंध में वार्ड पांच के पार्षद अमर दीप पांजा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान जनता से किए गए विकास कार्यों के वादों को पूरा करने की दिशा में प्रयास जारी हैं।पार्षद अमर दीप पांजा ने आश्वासन दिया कि उपलब्ध संसाधनों के भीतर रहते हुए वार्ड में सभी आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। पार्षद अमर दीप पांजा ने बताया कि वार्ड के अंतर्गत लोअर बाजार, जो शहर का सबसे व्यस्तम क्षेत्र है, वहां की टाइलों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिससे राहगीरों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, गंज बाजार स्थित पार्क में एक नए शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इस शौचालय का संचालन सुलभ शौचालय द्वारा किया जाएगा, जिससे शहरवासियों को स्वच्छ और सुलभ शौचालय की सुविधा मिल सके।बाइट अमर दीप पांजा