देश भर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है आज के दिन ही गणेश भगवान का जन्म हुआ था इसके उपलक्ष्य पर प्रदेश भर के साथ-साथ जिला सोलन में भी जगह-जगह गणेश भगवान की शोभा यात्रा निकाली जा रही है दुर्गा समिति लक्कड़ बाजार सोलन ने भी आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के बाहर से शोभायात्रा निकाली पूरे बाजार में गणपति भ्रमण के बाद गणेश मंदिर लक्कड़ बाजार में गणपति स्थापना की गई जानकारी देते हुए देवकीनंदन ने बताया की आज शोभायात्रा निकालने के बाद गणपति की स्थापना की गई और उसके बाद आज से ही 26 सितंबर शाम के समय लक्कड़ बाजार में भंडारों का भी आयोजन किया जाएगा और 26 को गिरी गंगा में गणपति विसर्जन किया जाएगा उनका कहना है दुर्गा सेवा समिति लक्कड़ बाजार आज है आठवां गणपति उत्सव मना रही है और आज से ही लक्कड़ बाजार में गणपति विसर्जन तक रोजाना भंडारों का भी आयोजन होगा।
उनका कहना है की प्रति वर्ष भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गाजे बाजे के साथ घर-घर में गणपति जी की स्थापना शुरू हो जाती है। 19 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी के दिन से 10 दिन तक चलने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है।