दुर्गा क्लब सोलन ने समाज सेवा की मिसाल पेश की, मुख्यमंत्री को भेंट किया 3.25 लाख का चेक

Durga Club Solan set an example of social service by presenting a check of Rs. 3.50 lakh to the Chief Minister.

सोलन: समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दुर्गा क्लब सोलन ने एक सराहनीय पहल की है। क्लब द्वारा आज मुख्यमंत्री को 3 लाख 25 हजार रुपये (₹3.25 लाख) का चेक प्रदान किया गया, ताकि इस राशि का उपयोग समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यों में किया जा सके। यह कदम सामाजिक सहभागिता और जनहित के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर दुर्गा क्लब सोलन के सेक्रेटरी जनरल केशविन्द्र सिंह, उप प्रधान हितेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर,  विजय पूरी जतिन साहनी, करण साहनी और समदर्श सूरी सहित क्लब के अन्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर समाज के कमजोर वर्गों के लिए सहयोग देने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में HPSID के उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा और जिला अध्यक्ष सुभाष वरमानी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने दुर्गा क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन ही समाज में सकारात्मक बदलाव की मजबूत नींव रखते हैं। उन्होंने आशा जताई कि यह राशि जरूरतमंदों की सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के कार्यों में प्रभावी रूप से उपयोग की जाएगी।

दुर्गा क्लब सोलन के पदाधिकारियों ने कहा कि क्लब भविष्य में भी समाज सेवा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देता रहेगा और जरूरतमंदों के लिए हर संभव सहयोग जारी रखा जाएगा। क्लब की यह पहल अन्य सामाजिक संगठनों के लिए भी एक प्रेरणा है, जो सामूहिक प्रयासों से समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *