Dunki Meaning In Hindi: Shah Rukh Khan की फिल्म का नाम Dunki क्यों है, इस शब्द का मतलब क्या होता है?

What is the meaning of dunki in hindi 2023 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में से एक है शाहरुख़ ख़ान की डंकी. जनवरी 2023 में Pathaan के साथ SRK ने कमबैक किया, सितंबर 2023 में जवान के रिलीज़ के बाद हेटर्स को बता दिया कि उन्हें King Khan क्यों कहा जाता है. अब किंग ख़ान के चाहनेवालों को बेसब्री से Dunki का इंतज़ार है.

डंकी का ट्रेलर कब आएगा?

dunki ka matlab kya hota haiYouTube

2 नवंबर को शाहरुख़ ख़ान के जन्मदिन था. SRK ने अपने जन्मदिन पर अपने फ़ैन्स को तोहफ़ा दिया. Dunki का टीज़र रिलीज़ कर उन्होंने फ़ैन्स को खुशियां दी लेकिन साथ ही बेसब्रियां भी बढ़ा दीं.

अगर आपके मन में भी ये सवाल था कि ट्रेलर कब आए तो 5 दिसंबर 2023 (donkey ka trailer kab aayega) आपके लिए बहुत अच्छा दिन है. मंगलवार को डंकी का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. डंकी की कहानी गैरकानूनी ढंग से विदेश जाने वालों पर आधारित है. फ़िल्म में बमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल भी नज़र आए हैं.

डंकी के ट्रेलर पर लोगों ने कैसी प्रतिक्रिया दी?

डंकी का ट्रेलर देखकर लोगों ने प्यार बरसाया. एक यूज़र ने लिखा, ‘ये सिर्फ़ एक कहानी नहीं है. ये लाइफ़ बदल देने वाला पल है. सच्ची कहानी दिखाने के लिए शाहरुख़ ख़ान और राजू हिरानी का शुक्रिया.’

दूसरे यूज़र ने कहा, ‘पठान से साल की शुरुआथ हुई और डंकी से खत्म. शाहरुख़ ख़ान का कमबैक और आखिर में हमें हिरानी की फ़िल्म देना, ये सिनेमा हिस्ट्री का सबसे आयकॉनिक पल है.’

डंकी का मतलब क्या होता है? (Dunki Meaning in Hindi)

डॉन्की या Donkey का मतलब तो सभी जानते हैं, गधा. अब सवाल ये है कि शाहरुख़ ख़ान ने स्पेलिंग में हेर-फेर करके अपनी फ़िल्म का नाम ‘गधा’ क्यों रख दिया? इसका जवाब खुद शाहरुख़ ख़ान ने दिया था.

22 नवंबर 2023 को #AskSRK सेशल के दौरान एक फ़ैन ने यही सवाल पूछा था. जवाब में Pathaan Actor ने कहा, ‘Dunki एक गैरकानूनी तरीका है बॉर्डर पार करने का. इसका उच्चारण है डंकी. ये फ़ंकी, हंकी या मंकी की तरह ही बोला जाता है.’

dunki meaning shah rukh khan Twitter

Red Sea International Film Festival में शाहरुख़ ख़ान ने बताया कि Donkey का उच्चारण ‘डॉन्की’ है लेकिन भारत में एक तबका और पंजाबी इसे ‘डंकी’ बोलते हैं. SRK ने बताया कि फ़िल्म की कहानी अभिजात ने लिखी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डंकी रूट या अवैध रास्तों का इस्तेमाल कर बहुत से भारतीय अमेरिका और कनाडा में प्रवेश करते हैं. राजकुमार हिरानी ने इसी पर फ़िल्म बनाने का निर्णय लिया.