शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर आहें भरती नजर आ रही है। फिल्म ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन कम कमाई की है। ‘सलार’ की रिलीज के कारण जाहिर तौर पर फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है। हालांकि, आगे वीकेंड में कमाई बढ़ने के आसार जरूर हैं।
‘डंकी’ राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बमन ईरानी भी हैं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 49.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। हालांकि, दूसरे दिन ना सिर्फ फिल्म की कमाई गिरी है, बल्कि ऑडियंस ऑक्यूपेंसी भी कमी आई है। पहले दिन जहां सुबह के शोज में 20-25% सीटों पर दर्शक नजर आए थे, वह दूसरे दिन घटकर 14% पर पहुंच गई। शाम और रात के शोज में भी दर्शकों की संख्या में 2-3% की गिरावट दर्ज की गई है।
महाक्लैश में ‘सलार’ ने ‘डंकी’ को दी धोबी पछाड़
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी Dunki, देश से ‘डॉन्की ट्रेवल’ यानी अवैध रूप से बिना वीजा पाए विदेश जाने की कवायद पर बनी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। दूसरी ओर, ‘डंकी’ के मुकाबले कम शोज के बावजूद प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सलार’ ने नया इतिहास बनाया है। ओपनिंग डे से पहले ही ‘सलार’ ने एडवांस बुकिंग से 48.94 करोड़ रुपये कमा लिए थे। जबकि दूसरे दिन के लिए भी फिल्म की एडवांस बुकिंग 19 करोड़ रुपये से अधिक है। यानी ‘सलार’ किसी भी सूरत में ‘डंकी’ से आगे ही रहने वाली है।
‘डंकी’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Sacnilk के मुताबिक, ओपनिंग डे पर डंकी ने गुरुवार को 58 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। विदेशोंं में फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। खाकर नॉर्थ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में शाहरुख की फैन फॉलोइंग ने असर दिखाया है। दूसरे दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के आंकड़े से पीछे रहने वाला है। शुरुआती आंकड़ों में दो दिनों में फिल्म ने करीब 90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
‘जवान’ और ‘पठान’ का पहले दिन का कलेक्शन
शाहरुख खान की पिछली दो फिल्मों से इसकी तुलना की जाए, ‘डंकी’ कहीं नहीं टिकती है। यहां तक कि यह सलमान खान की ‘टाइगर 3’ से भी पिछड़ गई है। सलमान की फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 44 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। जबकि वह दिवाली के दिन रिलीज हुई थी। ‘डंकी’ शाहरुख की पिछली दो 2023 की रिलीज़ ‘पठान’ और ‘जवान’ के बनाए गए शुरुआती दिन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकी। ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया, जबकि ‘जवान’ ने भारत में सभी भाषाओं में 74.50 रुपये का कलेक्शन किया था।
‘सलार’ ने ओपनिंग डे पर बनाया नया रिकॉर्ड
दूसरी ओर, ‘डंकी’ की तगड़ी तुलना और कॉम्पटिशन प्रभास की ‘सलार’ से भी है। 22 दिसंबर को रिलीज हुई ‘सलार’ ने शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक़, पहले ही दिन 95cr कमाए हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह 2023 की अब तक की सबसे बंपर ओपनिंग पाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से भी खूब तारीफ मिल रही है। इसकी तुलना अगर ‘डंकी’ से की जाए, तो दूर-दूर तक उसके कहीं नामों-निशान तक नहीं हैं।\
‘डंकी’ की कहानी, बजट और कास्ट
‘डंकी’ पहली फिल्म है जिसमें शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने एक साथ काम किया है। फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये है। ऐसे में इसे सुपरहिट होने के लिए कम से कम 130 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करनी होगी। उम्मीद यही है वीकेंड में यह फिल्म अच्छी कमाई करेगी। फिल्म की कहानी विदेश जाने की चाह में दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बमन ईरानी जैसे स्टार्स हैं। यूं तो राजकुमार हिरानी जैसे डायरेक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर भी लंबे वक्त तक राज करती हैं। लेकिन ये शायद उनके करियर में कुछ कम सितारे जोड़ने का काम कर सकती है।