Dunki Box Office: शाहरुख की ‘डंकी’ नहीं दिखा पाई ‘जवान’ जैसा कमाल, फिर भी कलेक्शन हुई है 325 करोड़ के पार

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को रिलीज हुए अब 10 दिन बीत चुके हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है। शाहरुख और राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को भी ठीक-ठाक कमाई की है। आइए जानते हैं देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल।

Dunki Box Office Collection Day 9

डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नौवां दिन
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ प्रभास की ‘सलार से ठीक एक दिन पहले 21 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म को लेकर जिस तरह के प्रमोशन देखने को मिले उससे ऐसा लग रहा था कि ये ‘पठान’ और ‘जवान’ की कमाई को धराशाई करने जा रही है। हालांकि, रिलीज के साथ ही ये बातें गलत साबित हो गई और फिल्म बम्पर तो कमाई नहीं कर रही लेकिन फिसड्डी भी साबित नहीं हुई है। बड़ी ही आसानी से ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल रही है। इस साल रिलीज होनेवाली शाहरुख खान की ये तीसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म किया है। जाते-जाते ये साल साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड वालों को भी सेलिब्रेशन का शानदार मौका देकर जा रही है।

शाहरुख खान को फिल्म ‘डंकी’ में पहली बार बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिला। ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी लाजवाब फिल्म बना चुके हिरानी की ये फिल्म ‘डंकी’ भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 29.2 करोड़ रुपये की देशभर में कमाई की थी।

दूसरे शुक्रवार को ‘डंकी’ ने की कितनी कमाई

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख की इस फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को भी ठीक-ठाक कमाई की है। शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने 7.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों मे 167.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

शाहरुख की ‘डंकी’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

‘डंकी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें 325 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने 8 दिनो में करीब 317.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की ये फिल्म अब तक 125 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

‘डंकी’ है चार दोस्तों की कहानी, जिनके सपनों ने पलट दी जिंदगी

राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल और तापसी पन्नू के अलावा सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म ऐसे चार दोस्तों की कहानी है जो विदेश जाने का ख्वाब देखते हैं लेकिन इसके लिए फिर उन्हें अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़ता है। ये फिल्म कनाडा/अमेरिका में अवैध भारतीय प्रवासियों की जद्दोजहद की झलक पेश करती है।