शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ उम्मीद से कमतर साबित हुई है और ये ‘पठान’ और ‘जवान’ की तुलना में काफी पीछे रह गई है। फिल्म ने पहले सोमवार को प्रभास की ‘सालार’ से आधी कमाई की है। ’डंकी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी ‘डंकी’ और इस फिल्म मे पहली बार उन्हें निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिला। उम्मीद की जा रही थी फिल्म धमाका कर देगी, लेकिन अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में ये एवरेज साबित हुई है। इस वक्त ‘डंकी’ को सबसे अधिक नुकसान प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से हो रहा है। ‘सालार’ शाहरुख की ‘डंकी’ के ठीक एक दिन बाद रिलीज हुई थी, लेकिन केवल 4 दिनों में ही ये फिल्म 251.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं ‘डंकी’ ने 5 दिनों में केवल 128.13 करोड़ रुपये की कमाई की है।
शाहरुख की ‘डंकी’ ने पहले सोमवार को कितनी की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने पहले सोमवार को 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की है जो ‘सालार’ के सोमवार के कलेक्शन की तुलना में साफ आधी है।
‘डंकी ने वर्ल्डवाइड की 200 करोड़ से अधिक कमाई
‘डंकी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 230 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं 4 दिनों में इसने 206.00 करोड़ रुपये की कमाई की। रजाकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कईं शानदार कलाकार अहम भूमिका में दिखे हैं। बता दें कि ये फिल्म चार ऐसे दोस्तों की कहानी है जो लंदन जाने का सपना देखते हैं, लेकिन ये सपना उन्हें मुश्किल रास्तों से होते हुए एक ऐसी जगह पहुंचा देती है जिसके बारे में उन्होंने शायद कभी सोचा ही नहीं था।