‘डंकी’ मूवी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। इसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल (स्पेशल अपीयरेंस) और बोमन ईरानी हैं। चार दोस्तों की कहानी है, जो छोटे से गांव में रहते हैं और इंग्लैंड जाने का सपना देखते हैं, लेकिन उनके पास ना तो टिकट हैं और ना ही वीजा। इनकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब एक जवान आता है और इनके सपने को सच करने का वादा करता है।

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शाहरुख खान की Dunki ने पहले दिन महज 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है। ये शाहरुख की इस साल की सबसे कम ओपनिंग है। ऐसा लग रहा था कि SRK की ‘डंकी’ पहले दिन रिकॉर्ड बनाएगी, लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े बता रहे थे कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, क्योंकि ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग सिर्फ 15 करोड़ रुपये के आसपास रही।
देखिए ‘डंकी’ का ट्रेलर:
बॉक्स ऑफिस पर इस साल का सबसे बड़ा क्लैश
इस साल के सबसे बड़े क्लैश यानी शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ प्रभास की ‘सालार’ का क्लैश आज (22 दिसंबर) होने वाला है। जाहिर तौर पर आज के बाद ही समझ आएगा कि ‘डंकी’ कहां टिकती है, क्योंकि ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग बहुत तगड़ी है।
सलमान की ‘टाइगर 3’ से पीछे रह गई ‘डंकी’
‘डंकी’ 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है
‘डंकी’ से फैंस, दर्शकों और फिल्म एक्सपर्ट्स को जितनी भी उम्मीदें थीं, उन पर ये फिल्म खरी नहीं उतर सकी। यहां तक कि ये इस साल रिलीज हुई सलमान खान की ‘टाइगर 3’ से भी पिछड़ गई है। ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन ‘डंकी’ पहले दिन महज 30 करोड़ का आंकड़ा ही छू सकी। बता दें कि इसका बजट 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए शाहरुख
जब ‘जीरो’ बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, तब शाहरुख करीब 4 साल तक स्क्रीन से दूर थे। इसके बाद उन्होंने इसी साल ‘पठान’ से कमबैक किया। और ऐसा कमबैक किया कि बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड धराशायी हो गए। ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। वहीं, SRK की इसी साल रिलीज हुई दूसरी फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो इंडिया में 75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इन सबके मुकाबले ‘डंकी’ बहुत पीछे रह गई है।
थिएटर्स में रात में उमड़ी दर्शकों की भीड़
‘डंकी’ जब गुरुवार को रिलीज हुई तो पहले ही एडवांस बुकिंग से 15 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी थी। सिनेमाघरों के बाहर और अंदर फैंस का उत्साह भी देखने को मिला। फिल्म के गानों पर पब्लिक झूमती दिखी तो खूब आतिशबाजी भी हुई। सुबह 5 बजकर 55 मिनट वाले शोज में सिनेमाघरों में 26.45% दर्शक पहुंचे। हालांकि, दिन में ये संख्या घटकर 21.77% हो गई। फिर ईवनिंग में 28.92% और रात में 42.62% दर्शक थिएटर्स पहुंचे।
‘सालार’ की तगड़ी एडवांस बुकिंग, बनाएगी रिकॉर्ड!
हर जगह ‘डंकी’ वर्सेस ‘सालार’ का बोलबाला है। साल 2023 के सबसे बड़े क्लैश की कहानी किस करवट लेगी, इसका पता आज चलेगा, जब ‘सालार’ रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म की जितनी एडवांस बुकिंग होती है, वो उसकी दोगुनी कमाई करती है। ऐसे में प्रभास की मूवी की एडवांस बुकिंग 48.94 करोड़ रुपये बताई जा रही है। फिल्म के 2238346 टिकट्स बिक चुके हैं। इस हिसाब से ‘सालार’ आज शुक्रवार को ओपनिंग डे पर देश में 100 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। यानी पहले दिन सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड। ‘डंकी’ कोई रिकॉर्ड नहीं बना पाई, लेकिन ‘सालार’ 2023 की सबसे बड़ी फिल्म और सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड तो जरूर बनाने वाली है। यानी आगे ‘डंकी’ के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
‘सालार’ का ट्रेलर:
‘सालार’ के ‘डंकी’ से कम हैं शोज, फिर भी करेगी चारों खाने चित्त!
ये आंकड़ा इसलिए भी हैरान कर सकता है, क्योंकि ‘सालार’ के शोज ‘डंकी’ से कम हैं। ‘सालार’ 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसके शोज की संख्या 12 हजार है, जबकि ‘डंकी’ 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और इसके शोज 15 हजार से ज्यादा हैं।