क्या बेजुबान जानवरों की कोई सुनवाई ही नहीं
सोलन शहर में बीते कल शाम के समय टैंक रोड के पास एक छोटे कुत्ते पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है शाम 7:00 बजे सोलन के ही एक युवक ने सड़क किनारे बैठे एक कुत्ते पर गाड़ी चढ़ा दी टैंक रोड पर रहने वाले शुभम का कहना है कि यह सभी घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि गाड़ी चला रहे युवक ने जानबूझकर गाड़ी को इस छोटे कुत्ते के बच्चे पर चढ़ा दिया और जब उन्होंने इस बारे में उससे बात की तो वह व्यक्ति उनसे भी लड़ने झगड़ने लगा शुभम का कहना है कि लोग जबरदस्ती कुत्तों को मार और नुकसान पहुंचा रहे हैं अगर यह बेजुकान जानवर है तो क्या इन्हें जीने का का अधिकार नहीं है और जब उन्होंने इस बारे में आवाज उठाई तो वह है युवक इन्हें भी धमकी दे रहा है। इस बारे में पुलिस को भी अवगत करवा दिया गया है पुलिस ने उस व्यक्ति को चौकी बुलाया था परंतु अभी तक वह नहीं पहुंचा है
साथ है दूसरे युवक का कहना है कि नगर निगम क्यों इन कुत्तों की नसबंदी नहीं करवा रही और जब इनकी संख्या बढ़ गई है तो लोग इन्हें जानबूझकर नुकसान पहुंचा रहे हैं बेजुबान जानवरों को भी जीने का पूरा अधिकार है और अगर नगर निगम के पास इन आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए पैसा नहीं है तो वह शहर में जितने भी लोग निगम से पानी की सप्लाई ले रहे हैं उनके बिल में ₹100 ऐड कर दें और शहर में जितने भी कुत्ते हैं उनकी नसबंदी करवा दे ताकि इनकी संख्या भी ना बड़े और लोग भी इन बेजुबान जानवरों को नुकसान ना पहुंचाएं।