कांग्रेस सरकार की नाकामी से कसौली के  43 गांवों  समेत,  सोलन में पानी का संकट: शैलेन्द्र गुप्ता

सोलन भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कसौली में गिरि-धर्मपुर उठाऊ पेयजल योजना को लेकर कांग्रेस की कार्यशैली पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने बताया कि 104 करोड़ रुपये की इस योजना की आधारशिला पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार के दौरान रखी गई थी, और भाजपा शासनकाल में इसका 80  प्रतिशत कार्य पूरा किया गया था। गुप्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल में केवल 20  प्रतिशत शेष कार्य भी पूरा नहीं हो पाया, जिससे 43 गांवों में जल संकट गंभीर रूप ले चुका है।उन्होंने कहा कि सोलन शहर के लोग पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं और चौथे दिन पानी पाने के लिए मजबूर हैं। जबकि यदि यह योजना सक्रिय होती तो हर दूसरे दिन जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकती थी। गुप्ता ने कांग्रेस नेताओं पर केवल खोखले वादे करने का आरोप लगाया, जबकि जनता पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए तरस रही है। भाजपा नेता ने कांग्रेस मंत्रियों की निष्क्रियता को इसका प्रमुख कारण बताया और कहा कि अगर योजना समय रहते पूरी हो जाती, तो कसौली और सोलन दोनों को पानी की समस्या से निजात मिल जाती। इस मामले में कांग्रेस सरकार की लापरवाही ने जनता को भारी संकट में डाल दिया है।बाइट भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *