नाहन ,सोलन , नालागढ़ और कसौली के विकास में चीफ इंजीयर पीडी शर्मा का अहम योगदान रहा है। पीडी शर्मा ने लोकनिर्माण विभाग और आईपीएच विभाग में अपनी बेहतरीन सेवाएं दी और सन दो हज़ार में वह आईपीएच विभाग से चीफ इंजीयर के पद से रिटायर्ड हुए। आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके कार्य अभी भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है। लोक निर्माण विभाग में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने जिला सोलन में सडकों का जाल बिछाने में अहम भूमिका निभाई। जब स्वर्गीय पीडी शर्मा ने आई पीएच विभाग का कार्यभार संभाला तो उन्होंने अपने क्षेत्र में पानी की कमी जिला वासियों को न हो इसके लिए भरसक प्रयास किए। वह न केवल सफल अधिकारी थे बल्कि वह एक जिम्मेदार और सफल पिता भी साबित हुए उनकी दो बेटियां और एक बेटा है भी उनके नक्शे कदम पर चल रहे है और समाज सेवा में अहम योगदान दे रहे है। मार्च उन्नीसौ ब्यालिस में जन्मे पीडी शर्मा अगस्त दो हज़ार तेईस में अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर चुके है लेकिन उनके कार्यों के कारण वह सभी के दिलों में ज़िंदा नज़र आ रहे है क्योंकि समाज के उत्थान और प्रदेश के विकास के लिए उनका विशेष योगदान रहा है।
उनके नाहन के करीबी मित्र ने बताया कि पीडी शर्मा का जीवनकाल वट वृष की तरह रहा है। उन्होंने सैंकड़ों ज़रूरतमंदों की गुप्त रूप से मदद की। हिमाचल के वह इकलौते अधिकारी थे जो साल में दो बार प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में पैसा भेजते थे। उन्होंने यह भी बताया कि कई अनाथालय ऐसे है जिनमें वह ज़िंदा रहने तक धन उपलब्ध करवाते रहे। वह गाय माता की सेवा के लिए हमेशा ततपर रहते थे। वह गौसदनों में उनके चारे की हमेशा व्यवस्था करते रहे। उन्होंने कहा कि उनके जाने से आज सभी लोग बेहद दुःखी है। वह उन्हें सच्चे मन से श्रद्धांजलि देते है।