तहसील लडभडोल क्षेत्र की प्रसिद्ध संतान दात्री माता सिमसा के दरबार में सोमवार को शरदीय पाँचवे नवरात्रे के उपलक्ष में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी। बता दे कि सोमवार के दिन माता सिमसा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और जिसके दौरान लडभडोल सिमस सडक में जाम की स्थिति बनी रही। बता दें कि हजारों श्रद्धालुओं ने माता सिमसा के चरणों में शीश नवाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और अपने घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की। माता सिमसा प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष सहित विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। शारदा माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि शारदीय नवरात्रओं के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाकर और शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और मंदिर में स्वप्न के लिए आई महिलाओं के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने पुलिस की उचित व्यवस्था के लिए भी उनका धन्यवाद किया।