व्यापारी और शहर वासी आवारा पशु से हुए परेशान
_ आज मॉल रोड पर चलना भी हुआ मुश्किल
सोलन शहर के मॉल रोड पर आज ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे जहां नगर निगम और पशुपालन अपने बयानों में साफ कह रहा है कि शहर में कहीं भी आवारा पशु नहीं है जिसने भी पशु थे उन सभी को गौशाला भेज दिया गया है परंतु ऐसा होता नजर नहीं आ रहा,, शहर का फेस कहे जाने वाले मॉल रोड पर आज आवारा पशुओं से शहरवासी और व्यापारी खासे परेशान नजर आए ,, आज तो स्थिति यह बन गई थी की इन आवारा पशुओं की वजह से कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते होते बचे,,और निगम और पशुपालन कह रहे है की शहर में कही आवारा पशु है ही नही।
आज मॉल रोड स्थिति यह बनी हुई थी कि इन आवारा पशुओं की वजह से बार बार जाम जैसी स्थिति तो बन ही रही थी परंतु मॉल पर निकलना भी मुश्किल हो चुका था क्योंकि यह आवारा पशु राह चलते किसी को भी सींग मार देते है ,, राहगीरों से बात की तो उनका कहना है कि रोजाना हालात यही होते हैं यह आवारा पशु कहां से आ रहे हैं किसी को नहीं पता ,,कान पर टैग लगे होने के बावजूद विभाग इन पशुओं के मालिकों की ट्रैकिंग नही कर पा रहा है लगता है कि जो इनके कान पर टैग लगाए गए हैं ,,सिर्फ इन्हे दर्द पहुंचाने के लिए लगाए गए है अगर इसे ट्रैकिंग हो पाती तो विभाग अब तक इनके मालिकों पर कार्यवाही कर देता पर ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा निगम और पशुपालन विभाग की अनदेखी का खामियाजा आज शहर वासियों को भुगतना पड़ता है ।