इंडिया के चौथे नंबर के शूटर तलवार सिंह ने सोलन का दौरा किया उन्होंने यहां इंटरनेशनल फिजियोथैरेपिस्ट कुशल तिवारी से अनौपचारिक मुलाकात की और हिमाचल के शूटर्स को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की उन्हें भविष्य में किस तरह से बेहतर किया जा सकता है इस बारे में विचार विमर्श भी किया वह जल्द ही इस सिलसिले में प्रदेश सरकार के समक्ष अपने सुझाव भी रखेंगे .
अधिक जानकारी लेते हुए इंटरनेशनल शूटर तलवार सिंह ने बताया कि हिमाचल में अच्छे शूटर की कमी नहीं है लेकिन शूटिंग रेंज ना होने के कारण उन्हें भारी राज्यों की ओर अपना रुख करना पड़ता है। वह चाहते हैं कि हिमाचल सरकार शूटर के लिए एक अच्छी शूटिंग रेंज तैयार की जाए , ताकि हिमाचल के खिलाड़ियों को बाहरी राज्यों का रुख न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शिवांगी डोगरा हिमाचल की एक अच्छी खिलाड़ी है। वह राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रही हैं लेकिन उन्हें भी अभ्यास के लिए चंडीगढ़ या अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश में अच्छी शूटिंग रेंज बनेगी तो बाहरी राज्यों के खिलाड़ी भी यहां पर आकर अभ्यास कर पाएंगे और हिमाचल के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा