डॉक्टर के सामूहिक अवकाश के चलते अस्पताल बिलासपुर में पसरा सन्नाटा मरीजों को करना पड़ा भारी परेशानियों का सामना

वहीं दूसरी ओर डॉक्टर एसोसिएशन ने जनहित में ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन l

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर मैं डॉक्टर्ज एसोसिएशन के द्वारा
बैठक करने व ब्लड डोनेशन कैंप के विभिन्न प्रकार के दृश्य l

डॉक्टर के सामूहिक अवकाश के चलते क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सन्नाटा पसरा रहा l मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा l विवश होकर मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर रुक करते हुए देखा गया l वहीं दूसरी ओर डॉक्टर एसोसिएशन ने जनहित में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया l
डॉक्टर्ज एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि डॉक्टर एक सभ्य वर्ग है l यह वर्ग जन सेवा में ही विश्वास रखता है l उन्होंने बताया डॉक्टर्ज एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश को विवश होकर हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ा है उनकी प्रदेश सरकार उनकी जायज अधिकार पूर्ण मांगों को लंबे समय से अनदेखा कर रही है l डॉक्टर नहीं चाहते हैं कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी उठाने पड़े लेकिन दुख की बात है कि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को करीब 50 दोनों का समय बीत चुका है लेकिन प्रदेश सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान करना उचित नहीं समझा जिस कारण डॉक्टर्ज ऐसोसिशन को सामूहिक अवकाश जैसा निर्णय लेना पड़ा है l हिमाचल प्रदेश डॉक्टर्ज एसोसिएशन बिलासपुर यूनिट ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि डॉक्टरों की मांगों को शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि वह बिना किसी चिंता के सद्भाव के साथ जन सेवा कर सकें l