बदलते मौसम की वजह से अस्थमा प्रभावित बच्चों को सांस लेने में आ रही दिक्कतें

Due to changing weather, asthma affected children are facing breathing problems.

 

आज कल सोलन का मौसम बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त नहीं है। यह दावा डॉक्टर जेपी बिष्ट ने किया। उन्होंने बताया कि आज कल मौसम दिन में कई बार लगातार बदल रहा है। जिसकी वजह से बच्चों को गर्म सर्द हो रहा है और वह बीमार पड़ रहे है। उन्हें तेज़ बुखार और गले की दर्द की शिकायत हो रही है। इस लिए उनके स्वास्थ्य के प्रति परिजनों को जागरूक होने की आवश्यकता है। वह बच्चों को सुबह शाम गर्म कपड़े पहनाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखें अगर कोई बुखार या अन्य लक्षण उन्हें नज़र आते है तो वह तुरंत चकित्स्क के पास पहुंचे।

अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर जेपी बिष्ट ने बताया कि बदलते मौसम के कारण कई बच्चे जो अस्थमा से प्रभावित है उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है जिसका मुख्य कारण मौसम में बदलाव है। दोपहर को गर्मी और सुबह शाम को बेहद ठंड बढ़ रही है। जिसकी वजह से बच्चों को जल्द ठंड लग रही है और वह बीमार पड़ रहे है। इसलिए परिजनों को चाहिए कि वह सुबह शाम बच्चों को बेहद कम बाहर निकालें अगर निकालते है तो उन्हें हल्के गर्म कपड़े अवश्य पहनाएं ताकि वह मौसम के प्रभाव में न आएं।