सोलन के होटल  में  फिर नशे   की  ओवर डोज़ ,  सिरमौर का है युवक

 

सोलन के राजगढ रॉड पर नशे की ओवर डोज़ से एक युवक की जान चली गई।  यह युवक रात को ओल्डडीसी ऑफिस के पास होटल में ठहरा और सुबह दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं उठा।  मैनेजर को शक हुआ तो उसने इस की सूचना पुलिस को दी।  पुलिस के सामने दरवाजे को खोला गया। तो पाया कि युवक बेड  पर बैठा हुआ था लेकिन उसकी साँसे नहीं चल रही थी। साथ में सिरिंज और अन्य नशे का सामान बिखरा हुआ था। जिसे देख कर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि युवक ने  बेड  पर बैठ कर नशे की ओवर डोज़ का  इंजेक्शन लगाया और उसके बाद वह  वहीँ ढेर हो गया। उसे हिलने तक का मौका नहीं मिला।  घटना स्थल पर वार्ड पार्षद रेखा साहनी  और पुलिस आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रही है।
रोष प्रकट करते हुए रेखा साहनी ने कहा कि  होटल का कमरा अंदर से बंद था  जब दरवाजा खोला गया तो पाया कि युवक बेड   पर बैठा हुआ था और उसकी साँसे नहीं चल रही थी।  नशे का सामान  बेड   पर बिखरा हुआ था।  ऐसा प्रतीत होता है कि चिट्टे की ओवरडोज़ की वजह से  उसकी मौत हो गई।  फिलहाल पुलिस ने उन्हें मौके पर बुलाया है तो पाया गया कि होटल व्यवसायी ने बिना आईडी लिए युवक को कमरा दिया था ।  मृतक ने  जो  फोन नंबर रजिस्टर पर  लिखवाया है उस पर सम्पर्क नहीं हो रहा है जिसका मतलब कि उसने अपना फोन नंबर और नाम गलत लिखवाया होगा।  अब पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह युवक कौन है। उन्होंने सभी युवाओ से नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *