नशा माफिया डॉन हरजीत सिंह 5 करोड़ की चरस के साथ ,सोलन पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

उत्तर प्रदेश का रहने वाला हरजीत सिंह जिसे नशा माफिया के डॉन के नाम से जाना जाता है वह सोलन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से छत्तीस किलो हाई क्वालिटी चरस बरामद की गई हैं। हरजीत सिंह रामपुर बिजनौर का रहने वाला है। हरजीत सिंह एक बडी डील करने की फिराक में था। जिसके लिए वह कुछ दिन पहले आनी से सिलेरियो गाड़ी में एक किलो तीस ग्राम चरस लेकर धर्मपुर से जा रहा था। लेकिन एसपी गौरव सिंह की टीम ने उसे धर्मपुर में दबोच लिया। उस से कडी पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया है कि जो चरस पकडी है वह तो केवल सैम्पल है। मुख्य खेप तो आनी के जंगलों में छुपाई हुई है। धर्मपुर पुलिस आनी के जंगलों में पहुंची वहां तेज बारिश हो रही थी। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और घंटों ट्रैकिंग करने के बाद वह छत्तीस किलो चरस बरामद करने में कामयाब रही । जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीबन पांच करोड आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह यह खेप हरियाणा,दिल्ली,चंडीगढ , मुंबई, गोवा आदि जगहों पर बेचा करता था।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि हरजीत से I-P-S प्रोबेशनर अभिषेक कौंडल की टीम ने करीबन सैंतीस किलो चरस ज़ब्त की है। हरजीत सिंह नशा माफिया चलाने वाला एक बडा अपराधी है। जिस पर हरियाणा के ज़िला झज्झर के बहादुरगढ सदर थाना में एनडीपीसी एक्ट में सौ किलो से ज़्यादा पॉपी हस्क की नशा तस्करी का मुक़दमा दर्ज है। हरजीत सिंह पिछले काफी वर्षो से कुल्लू ज़िला के आनी क्षेत्र से बडे स्तर पर चरस तस्करी कर रहा है जो सोलन ज़िला को ट्रांजिट करते हुए हरियाणा,दिल्ली, चंडीगढ , मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजता था। गौरव ने बताया कि इस मामले में जल्द बडे खुलासे होने की उम्मीद है।