सोलन शहर में सूखे जैसे बने हालत माह में तीन दिन मिल रहा पानी , विधायक खामोश : मीरा आनंद
सोलन शहर में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। सोलन शहर में सूखे जैसे हालात हो चुके है। पानी महीने में तीन दिन सोलन वासियों को मिल रहा है। जिसके चलते शहर वासियों में भारी रोष देखा जा रहा है। वहीँ अब नगर निगम सोलन की डिप्टी मेयर मीरा आनंद ने इसका ठीकरा स्थानीय विधायक के सर पर फोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल शायद यह भूल चुके है कि वह सोलन के विधायक भी है। सोलन की जनता पानी की बूँद बूँद को तरस रही है लेकिन विधायक द्वारा शहर वासियों की कोई सुध नहीं ली गई है।
शहर वासियों चरणजीत , एम् सी तिरखा , विनय , बलदेव शर्मा और बाहरी राज्यों से सोलन में आए लोगों ने कहा कि पानी की शहर में भारी किल्लत हो चुकी है घर आए मेहमानों के आगे पानी न होने की वजह से शर्मसार होना पड रहा है। मेहमान वापिस जाना शुरू हो चुके है। उन्होंने कहा कि पानी एक मूलभूत सुविधा है जिसे प्रदान करना नगर निगम की जिम्मेदारी है। लेकिन यहाँ पानी प्रदान करने में नगर निगम पूरी तरह से असफल नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि वह नहाना तो दूर शोचालय तक नहीं जा पा रहे है। उन्होंने कहा कि सोलन के बडा जिला है लेकिन उसके बावजूद भी यहाँ मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। लेकिन नगर निगम हज़ारों रूपये के बिल समय पर भेज देता है। जो एक नगर निगम के लिए शर्म का विषय है।
डिप्टी मेयर मीरा आनंद ने कहा कि पानी की समस्या शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। शूलिनी मेले के दौरान यह समस्या और अधिक बढ़ सकती है। अधिकारियों के अनुसार ट्रांसफार्मर जलने के कारण पानी की समस्या आई थी। लेकिन इस बात को कई दिन बीत चुके है। यह ट्रांसफार्मर कब ठीक होगा ? इसकी कोई जानकारी नगर निगम को नहीं है। अगर ठीक है तो शहर में पानी क्यों नहीं आ रहा है। विधायक और सरकार सोलन की जनता को बूँद बूँद के लिए क्यों तरसाने पर तुली है वह कोई कड़ा कदम क्यों नहीं उठा रहे है ?
वहीँ जब इस बारे में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि जिला सोलन में सूखे जैसे हालात देखने को मिल रहे है। प्राकृतिक स्रोत और नदी नाले सूखने की कगार पर पहुंच चुके है। कसौली और धर्मपुर में पानी की समस्या काफी विकराल हो चुकी है। इसलिए सोलन शहर के साथ साथ कसौली और धर्पमुर को भी एक ही वाटर स्कीम से पानी दिया जा रहा है। जिसकी वजह से सोलन शहर में भी पानी की दिक्कत आ चुकी है। वहीँ आईपीएच विभाग पानी को दिन रात नदी से उठा रहा है। जल्द ही पानी की समस्या हल होने की उम्मीद है। शहर वासियों को चाहिए कि वह निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद कर दें।