हिमाचल में प्रचण्ड गर्मी से सूखे जैसे हालात, सरकार ने दिए सूखे का जायजा लेने के आदेश।

Drought-like conditions due to extreme heat in Himachal, government orders to take stock of the drought.

हिमाचल प्रदेश में मई जून में पड़ी प्रचंड गर्मी की वजह से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राज्य में बारिश न हाेने के कारण पानी की 1365 स्कीमें प्रभावित हाे गई हैं। इनमें पानी का स्तर 75 प्रतिशत तक कम हाे चुका है।
सूखे के कारण शिमला और हमीरपुर जाेन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। शिमला जाेन में सबसे ज्यादा 1022 स्कीमें प्रभावित हुई हैं। हमीरपुर जाेन में भी 200 से ज्यादा स्कीमाें में जल स्तर घट चुका है। कांगड़ा और मंडी जाेन भी गर्मी से प्रभावित हुए हैं। जिसकी वजह से फसलों को भी खासा नुक़सान हुआ है।