सोलन बाज़ार में फड़ी चालकों से अधिक व्यापारी कर रहे अतिक्रमण प्रशासन बेखबर

सोलन में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है बाज़ार छोटे होते जा रहे है। सड़कों पर चलना मुश्किल हो चला है।अब तो रेहड़ी फड़ी चालक ही अतिक्रमण नहीं कर रहे बल्कि सोलन का सारा बाज़ार ही अतिक्रमण करने पर उतारू हो गया है। नगर निगम कर्मचारी केवल सड़क पर बैठे रेहड़ी फड़ी चालकों को उठा कर इतिश्री कर रहे है। लेकिन दुकानदानों पर कार्रवाई करने से डर रहे है। रेहड़ी फड़ी चालकों का सामान जब्त कर लिया जाता है लेकिन दुकानदारों के आगे नतमस्तक हो कर हाथ जोड़ते हुए नज़र आते है। यही वजह है कि बाज़ारों में बाज़ारों में रेहड़ी फड़ी चालकों से अधिक दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है।

जब इस बारे में नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा से पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ वेंडर सोलन के बाज़ारों में वर्षों से बैठे है। जब तक उन्हें अन्य जगह उपलब्ध नहीं करवाई जाती तब तक वह बाज़ार में तह स्थानों पर बैठ सकते हैं लेकिन जब उन्हें स्थान उपलब्ध करवा दिया जाएगा उसके बाद उन्हें बाज़ार में बैठने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो भी बाज़ार में अतिक्रमण कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाज़ारों में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।