सोलन शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 7.59 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। इसकी जानकारी सहायक अभियंता एर. अल्पना ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना नगर निगम सोलन द्वारा ‘डिपॉजिट वर्क’ के तहत जल शक्ति विभाग को सौंपी गई है, जिसे कार्यकारी एजेंसी के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। इंजीनियर अल्पना ठाकुर ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत लगभग 7.59 करोड़ रुपये है, जिसमें नगर निगम अपनी कमिटमेंट के अनुसार चरणबद्ध तरीके से राशि जल शक्ति विभाग को उपलब्ध करवा रहा है। इस योजना का उद्देश्य शहर की पुरानी और जर्जर जल वितरण प्रणाली को दुरुस्त कर लोगों को नियमित और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना है।इंजीनियर अल्पना ठाकुर ने बताया कि परियोजना के तहत ऑग्मेंटेशन के माध्यम से चार प्रमुख कार्य किए जा रहे हैं। पहला, चोरी घाटी स्थित मेन टैंक से क्लब टैंक होते हुए जवाहर पार्क टैंक तक नई मुख्य पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिससे पानी की आवक बढ़ेगी और बार-बार सप्लाई रोकने की समस्या खत्म होगी। दूसरा, डमरोग रोड की ओर पुरानी और गहराई में दबी पाइपलाइनों के स्थान पर नई लाइन डाली जा रही है, ताकि लीकेज जैसी दिक्कतें खत्म हों। तीसरा, मेन टैंक से मोहन पार्क तक नई मेन लाइन बिछाई जा रही है। चौथा, वार्ड नंबर तीन स्थित चामुंडा कॉलोनी में भी नई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाली जा रही है