सोलन शहर में 7 दिनों बाद मिल रहा पीने का पानी शहरवासी परेशान

Drinking water available in Solan city after 7 days, residents worried

सोलन शहर में 7 दिनों बाद मिल रहा पीने का पानी शहरवासी परेशान

सोलन में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। वार्डों में सातवें और आठवें दिन पानी आ रहा है। जिसकी वजह से सोलन शहर वासी बेहद परेशान है। शहर वासियों को पानी के टैंकर मंगवा कर गुजारा करना पड़ रहा है। चुनाव पास में होते तो विपक्ष के नेता शहर में पानी बांटते थे धरना प्रदर्शन कर घड़े तक फोड़ डालते थे। लेकिन आज चुनाव न होने की वजह से विपक्ष भी खामोश बैठा है। जैसे उन्हें शहर वासियो की दिक्क्तों से कोई लेना देना नहीं है। जिसकी वजह से शहर वासियो की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।

शहर वासियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पांच 6 से सात दिनों के बाद आ रहा है। जिसकी वजह से वह नहा भी नहीं पा रहे है। पानी को खाना बनाने और शौचालय जाने के लिए बचा कर रखना पड़ रहा। पानी नलों में कब आएगा इस बारे में कोई अधिकारी या नेता जानकारी नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि पानी के बगैर दिक्क्तें बढ़ती जा रही है लेकिन यह पानी सुचारु रूप से कब आएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले पानी एक दिन छोड़ कर शहरवासियों को मिलता था। वह चाहते है कि अगर पानी की कमी है तो दो दिन छोड़ कर तो पानी दिया जा सकता है। लेकिन वो भी नहीं दिया जा रहा है।