स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से ज़िला स्तरीय सघन मिशन इन्द्रधनुष (Mission Indradhanush) 5.0 का शुभारम्भ किया। डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि शून्य से 05 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण हो।
उन्होंने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तहत तीन चरण आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 07 से 12 अगस्त, 2023 तक आयोजित होगा। मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के प्रथम चरण में प्रदेश में शून्य से 02 वर्ष आयु वर्ग के 13903 तथा 02 से 05 वर्ष आयुवर्ग के 1094 बच्चों का विभिन्न बीमारियों के लिए टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में प्रथम चरण में शून्य से 02 वर्ष आयुवर्ग के 1060 तथा 02 से 05 वर्ष के 206 बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में प्रथम चरण में 212 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मिशन का दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर, 2023 तथा तीसरा चरण 09 से 14 अक्तूबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि सोलन ज़िला में उच्च प्रवासी दर, दैनिक आधार पर नियमित रूप से आने-जाने वाले लोग तथा सीमांत ज़िला होने के कारण टीकाकरण के लिए लाभार्थियों का सही आकलन किया जाना आवश्यक है। इस दिशा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने योजनाबद्ध तैयारी की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी ज़िलों को उचित निर्देश जारी किए गए हैं। मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तहत यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि ऐसे सभी क्षेत्रों को कवर किया जाए जहां अभी तक शून्य टीकाकरण हुआ है।
उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। घर-घर जाकर सर्वेक्षण के माध्यम से यह चिन्हित किया गया है कि कहां-कहां अभियान के तहत टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का पूर्ण रिकॉर्ड यू-विन ( U-WIN) पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। डाॅ. शांडिल ने कहा कि यू-विन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे या गर्भवती स्त्री का स्व पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने कहा कि यह कार्य सम्बन्धित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता द्वारा भी किया जा सकता है।
उन्होंने कहा पंजीकरण से टीकाकरण के लिए अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी और टीकाकरण के उपरांत ऑनलाइन रिकॉर्ड भी उपलब्ध होगा। इन्द्रधनुष अभियान के तहत बीसीजी, (BCG) बी-ओपीवी,(OPV) एफ-आईपीवी, पेन्टा, पीसीवी, (PCV) रोटा और एमआर (MR) टीकाकरण किया जाएगा। डॉ. शांडिल ने सभी से आग्रह किया कि मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाएं ताकि कोई भी शिशु एवं गर्भवती माता टीकाकरण के दायरे से बाहर न रहे।
इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल के मिशन निदेशक सुदेश मोक्टा, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनिका रनौत, विश्व स्वास्थ्य संगठन में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. उषा किरण, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएन वर्मा, एमओएच डाॅ. अमित रंजन, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (मिशन इन्द्रधनुष-5.0) डाॅ. गगनदीप राजहंस, डाॅ. शालिनी, अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।