वीरवार को सुबह से ही शहरवासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक हिस्से में रात 2:30 बजे से बिजली गुल है। वहीं बाहर कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट आ गई है। लिहाजा शहर के चौगान, नया बाजार, बड़ा चौक व महलाथ इत्यादि इलाकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
शुक्रवार सुबह ही लोगों द्वारा आग जलाकर ठंड से राहत लेने की कोशिश भी होती नजर आ रही है। सुबह से बिजली न होने की वजह से लोगों के रोजमर्रा के कार्य बाधित हुए। सुबह 7:00 बजे करीब 20 मिनट के लिए बिजली ने दर्शन दिए, लेकिन इसके बाद बिजली गुल है। हालांकि डिमांड की तुलना में शहर को कम पावर सप्लाई मिल रही है, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण बिजली बाधित हो रही है।
माना यह भी जा रहा है कि बिजली संकट की वजह से भी लगातार पावर कट लग रहे हैं। शुक्रवार सुबह रोचक बात यह थी कि जो लोग 7 बजे के आस-पास गीजर ऑन रखे हुए थे उन्हें नहाने के लिए गर्म पानी नसीब हो गया, क्योंकि तकरीबन 20 मिनट तक शहर में लाइट थी।
बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता राहुल राणा ने कहा कि शहर के एक हिस्से में ट्रांसमिशन लाइन के बाधित होने के कारण रात को पावर कट लेना पड़ा। बोर्ड के कर्मी रात भर से शहर की बिजली को सुचारू बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ हिस्सों में बिजली बाधित है, लेकिन इसे बहाल करने के लिए भरसक कोशिश की जा रही है।